अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, ड्राइवर गिरफ्तार

पंदह (बलिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ कारवाई के तहत शनिवार की शाम कठोड़ा दियारे से पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया. वही ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एसआई धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल ओमप्रकाश राय व पवन सिंह ने कठोडा दियारे से घेराबंदी कर अवैध रूप से बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के साथ कठोड़ा निवासी ड्राइवर अनिल राजभर पुत्र रामदेव राजभर को गिरफ्तार कर लिया. वही उसके बयान के आधार पर ट्रैक्टर मालिक चंद्रप्रकाश उर्फ़ छठु यादव के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’