गाजीपुर। जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र के डुहिया गांव के पास एनएच 24 पर ट्रक के धक्के से गरुवा—मकसूदपुर निवासी उपेंद्र चौधरी (20) की मौत हो गई. हादसा मंगलवार की सुबह 9.30 बजे हुआ. गुस्साएं ग्रामीणों ने ट्रक चालक तथा खलासी को मौके से पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा यही नहीं थमा, पथराव के अलावा नेशनल हाईवे को भी लगभग ढेड घंटे तक जाम रखा.
सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उपस्थित गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें मना कर दिया. इसकी सूचना आनन फानन में जब ऊपर के अधिकारियों को दी गई तो जमानिया एसडीएम राजकुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए.अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि उचित मुआवजा दिलाने के अलावा ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसके बाद लगभग 11 बजे जाम खत्म हो सका.
बताया जाता है कि उपेंद्र चौधरी ट्रैक्टर चालक था. वह अपने साथी भोलू यादव के साथ घर वापस साइकिल से आ रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उपेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई व साथी भोलू को हल्की चोंटे आई है. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर बहलोलपुर के पास पकड़ लिया. इसके बाद चालक खलासी को पकड़ कर गरुआ—मकसूदपुर लाया गया. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. रास्ता जाम होने से दोना तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई थी. वहीं आफिस और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.