बलिया लाइव ब्यूरो
सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी (ठीका पर) ग्राम में 14 अगस्त को भूमि विवाद में पंचायत के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की 19 अगस्त को वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत से ग्रामीणों व परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं. ग्रामीण परिजनों के साथ युवक का शव थाना के सामने रखकर शनिवार को प्रदर्शन करने पहुंचे थे. तभी पुलिस अधिकारियों के काफी मान मनौवल व आरोपितों की दो दिनों के भीतर गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गंगा तट रवाना हुए.
इसे भी पढ़ें – ठीका तपनी गांव में मारपीट में घायल युवक ने दम तोड़ा
गांव के रामजी यादव व लाल साहब यादव के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में 14 अगस्त को पंचायत के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था. पंचायत अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें जमकर लाठी डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. एक पक्ष का अरविंद कुमार यादव (24) गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां गंभीर हालत को देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.19 अगस्त को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उसके भाई आलोक की बांए हाथ की हड्डी टूट गई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. अरविंद लाल साहब यादव का पौत्र था.
इसे भी पढ़ें – इतवार को बलिया की लेटेस्ट खबरें
मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें एक पक्ष से नौ व्यक्ति व दूसरे पक्ष से छह व्यक्तियों को नामजद किया गया है. पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई. इसी में शुक्रवार की देर रात युवक का शव वाराणसी से गांव आते ही पूरा गांव आक्रोशित हो गया. सुबह शव को थाना परिसर के सम्मुख रखकर धरना प्रदर्शन की योजना बनने लगी. सूचना मिलने पर सीओ सिटी केसी सिंह तत्काल दलबल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. रास्ते में ही उनकी मुलाकात ग्रामीणों से हो गई. उन्होंने समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. सूचना पर कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी की टीम भी थाना परिसर में पहुंच गई. सीओ सिटी के दो दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.
इसे भी पढ़ें – काशी से मांझी तक गंगा का रौद्र श्रृंगार, दहला बलिया