टाउन क्लब गाजीपुर ने मेडिकल क्लब देवरिया को 3-1 से हराया

संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम सुखपुरा में स्व अवधेश सिंह मेमोरियल अन्तर जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच

गाजीपुर के अबू अजहर मैन आफ द मैच घोषित

सुखपुरा(बलिया)। संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम सुखपुरा मे स्व अवधेश सिंह मेमोरियल अन्तर जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच मेडिकल क्लब देवरिया व टाउन क्लब गाजीपुर के बीच शुक्रवार को खेला गया. जिसमें गाजीपुर ने दो गोल से जीत कर फाईनल मे प्रवेश किया.
इस अन्तर्जनपदीय टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सहतवार नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ कराया. मैच शुरू होने के पांच मिनट बाद ही गाजीपुर के खिलाड़ी अबू अजहर ने पहला गोल दाग दिया. इसके बाद दोनों टीमों के रोमांचक मुकाबले के दूसरे हाफ मे पुनः गाजीपुर के इश्तयाक ने दूसरा गोल दागा. इसके बाद देवरिया के बिट्टू ने एक गोल मार कर खेल को और रोमांचक बना डाला. लेकिन मैच समाप्त के दस मिनट पूर्व गाजीपुर को पेनाल्टी शूट का मौका मिला. गाजीपुर के अबुजहर ने पेनाल्टी शुट से एक गोल और मार अपनी टीम को तीन-एक से बढ़त दिला दिया. आयोजक आनंद सिंह ने अबू अजहर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया रेफरी अमल कुंवर,अजीत सिंह व राजू रहे. कमलेश मिश्र व विनायक सिंह ने बेहतरीन कमेन्ट्री किया. इस मौके पर भासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनिल सिंह, कुंवर सिंह छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सिंह, कमलेश सिंह, मसरुर आलम आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’