बांसडीह (बलिया)। भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर बांसडीह स्थित अम्बेडकर सेवा संस्थान पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया और वभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
जुलूस के रूप में बांसडीह नगर पंचायत में गाजे बाजे के साथ भ्रमण किया गया. लोग बाबा साहेब अमर रहे के नारों के साथ नगर भ्रमण कर रहे थे. तत्पश्चात एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने कहा कि भारत बाबा साहब के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. उनके बताये हुए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. वक्ताओं में उमाशंकर पाठक, प्रतुल कुमार ओझा, पवन तिवारी, बीरबल राजभर, विजय गुल्लर, तेजबहादुर रावत, राजेश भारती, राजू भारती, पंडित सुरेंद्र तिवारी, झमन सिंह, राजू गुप्ता, बेचू तिवारी, सुजीत परिहार, श्यामबिहारी राम, अनिल, अजय कुमार छोटेलाल शर्मा आदि रहे.