आला अधिकारियों ने लिया जिला जेल का जायजा

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। जनपद न्यायाधीश चंद्रहास राम सरोज ने आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया. उनके साथ सीजेएम एसएन सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा और सीएमओ पीके सिंह भी थे. जिला जज ने जेल की व्यवस्था चाक चौबंद रखने की हिदायत जेलर को दी. साथ ही चेताया कि आपत्तिजनक सामग्री मिलने की शिकायत मिली तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. जिला जज ने रजिस्टर व अन्य कागजात को तो देखा ही. साथ ही किचन का भी मुकम्मल मुआयना किया और भोजन की गुणवत्ता को परखा. इसके बाद मरीज कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं को जानने के मकसद से वे अस्पताल पहुंच गए. दवा स्टाक, विशेष तौर पर जरूरी दवाओं की उपलब्धता के बाबत पूछताछ की. बैरकों में जाकर कैदियों का भी हालचाल लिया. महिला कैदियों की भी कुशल क्षेम जानी. जिला जज ने कैदियों से पूछा कि अगर उनका कोई पक्षकार नहीं है तो बताएं उन्हें वकील मुहैया करवाया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’