
बलिया। पूर्व मंत्री व नगर विधायक नारद राय के पैतृक गांव मुबारकपुर में उनके छोटे पुत्र के आशीर्वाद समारोह में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव वर वधू को आशीर्वाद देने आ रहे हैं.
पूर्व मंत्री नारद राय के छोटे पुत्र नवीन राय उर्फ गोलू के आशीर्वाद समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है. बुधवार को हैलीपैड का निरीक्षण सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और पूर्व मंत्री नारद राय ने स्वयं किया. इस समारोह में वर वधू को आशीर्वाद देने जहां सपा सुप्रीमो लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा मुबारकपुर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और समारोह में हिस्सा लेकर फिर वापस लखनऊ के लिए वापस लौट जाएंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव सड़क मार्ग से सुबह 11 बजे समारोह में शामिल होंगे और नेता जी के साथ वापस लखनऊ लौट जाएंगे. आशीर्वाद समारोह में दर्जनों मंत्री आ रहे हैं, जिसमे गायत्री प्रजापति, रामगोविंद चौधरी, जियाउद्दीन रिजवी, व्यास जी गोड़ सहित दर्जनों मंत्री, विधायक और नेता शामिल होंगे. श्री राय ने बताया कि इस समारोह में पूरे विधान सभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. लगभग 50 हजार लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है.