


बलिया। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक आज एक पॉजिटिव केस सामने आया है. इस तरह यहां एक्टिव केस की संख्या 49 हो गई है. बकि स्वस्थ होने वालों नकी संख्या 99 हैं. वहीं, शुक्रवार को 142 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1037 की रिपोर्ट प्रक्रियागत है. आज मिला पॉजिटिव मुरली छपरा ब्लॉक के लालगंज बाजार स्थित एक सर्राफा व्यापारी है.




