सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय चेतन किशोर के मैदान में रविवार को भाकपा माले द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अमरजीत कुशवाहा विधायक जीरादेई बिहार और विशिष्ट अतिथि कुसुम वर्मा राज्य सचिव एपवा तथा सुधाकर यादव राज्य सचिव भाकपा माले रहे.
मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आज हम बहुत ही चुनौती भरे खतरनाक दौर का सामना कर रहे है. ऐसा दौर हिंदुस्तान में पहले कभी नहीं आया था. जो हालात भाजपा ने अपने शासन के दौरान पैदा किये हैं, वे बहुत ही खतरनाक हैं. उन्होंने देश में साम्प्रदायिक हिंसा और नफरत के साथ-साथ जबर्दस्त दलित विरोधी माहौल बना रखा है. पुलिस-प्रशासन के संरक्षण में निर्दाेष दलित, मुस्लिम एवं आदिवासियों की हत्या हो रही है. जनता में भय और आतंक का अभूतपूर्व माहौल बनाया गया है. विशिष्ट अतिथि रहीं राज्य सचिव एपवा कुसुम वर्मा ने कहा कि आज जनता को नोटबंदी और जीएसटी से उपजी भयंकर बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई का तो सामना करना ही पड़ रहा है, साथ ही उनकी बैंक से जमा पूंजी के लूटे जाने का आतंक भी सामने आ गया है. लोगों को असुरक्षा और हिंसा के डरावने माहौल में जीने के लिए विवश किया जा रहा है.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)