बलिया। विधानसभा चुनाव-2017 के लिए सात फरवरी से प्रारम्भ हुए नामांकन की गति निरंतर बढ़ती गयी. मंगलवार को नामांकन करने का अंतिम अवसर है. अंतिम दिन के भरोसे न रहकर सोमवार को बलिया जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने रिकार्ड नामांकन किया. एक ओर जहां प्रमुख व्यक्तियों ने नामांकन दाखिल किया, वहीं भारी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फेफना विधानसभा क्षेत्र से संग्राम सिंह यादव, सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से मंत्री रामगोविंद चौधरी, सपा प्रत्याशी के रूप में सिकन्दरपुर से बसपा के राजनारायण यादव, बैरिया से बहुजन मुक्ति पार्टी के गोपाल वर्मा, फेफना से बसपा के अम्बिका चौधरी, बैरिया से निर्दल विक्रमादित्य यादव, अनिल ठाकुर व आशनी सिंह, नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी चाय विक्रेता राधाकृष्ण यादव तथा मदन लाल वर्मा ने निर्दल नामांकन दाखिल किया.
बांसडीह से बसपा से शिवशंकर चौहान व जनाधिकार पार्टी से राजेश राजभर मुन्ना ने पर्चा भरा. सिकन्दरपुर से राज्य मंत्री सपा के मो0जियाउद्दीन रिजवी, नगर विधानसभा से निर्दल अरविंद गोड़, बांसडीह से निर्दल छट्ठू प्रसाद गुप्त, सिकन्दरपुर से निर्दल विनोद तिवारी, रसड़ा से निर्दल ददन, सिकन्दरपुर से निर्दल अजय राय तथा नगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक दल से प्रत्याशी के रूप में मिथिलेश पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया. रसड़ा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सत्यप्रकाश सिंह, सिकन्दरपुर से निर्दल मुन्ना चौहान, बैरिया से निर्दल मनोज सिंह, बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से लोक दल से नीरज सिंह गुड्डू तथा रसड़ा से सपा के राज्यमंत्री सनातन पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया. फेफना से निर्दल राजेन्द्र उपाध्याय, बेल्थरा से सपा से विधायक गोरख पासवान, बैरिया से भाजपा के सुरेन्द्र सिंह तथा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आनंद स्वरूप शुक्ल ने नामांकन दाखिल किया.
फेफना से निर्दल उषा राय, स्वराज अभिमान पार्टी से सिकन्दरपुर से बलवंत सिंह यादव, बैरिया से गोंडवाना गठबंधन से डॉ.सूचित राम, पूर्वांचल जनता दल से बैरिया से भरत प्रसाद यादव, बेल्थरा से निर्दल शैलेन्द्र कुमार, पूर्वांचल जनता दल के तारा देवी ने बेल्थरा से तथा सिकन्दरपुर से भाजपा के संजय यादव ने नामांकन दाखिल किया. रसड़ा से निर्दल चंद्रभान चौहान, बैरिया से निर्दल कुंवर एचएन सिंह चंदेल, बांसडीह से निर्दल जवाहिर, बेल्थरारोड से निर्दल पंकज, नगर क्षेत्र से निर्दल समीर प्रताप सिंह, बैरिया से निर्दल रोहित कुमार सिंह तथा नगर क्षेत्र से सजपा से डॉ.सैयद सुएबुल इस्लाम, बेल्थरारोड से निर्दल सोनी देवी, सिकन्दरपुर से निर्दल सत्येन्द्र यादव, बेल्थरारोड से निर्दल रामलखन, बैरिया से निर्दल गोपाल वर्मा, सदर से शंकर राम राव, रसड़ा से राष्ट्रीय लोक दल से संतोष कुमार तथा अन्य निर्दल प्रत्याशियों में बैरिया से मोहन राम, बेल्थरा से बिंदु मति, रसड़ा से सुरेश राम व बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में केतकी सिंह ने भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया.