
बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में नोट बन्दी की वजह से तिलक के लिए पैसे नहीँ मिलने से परेशान एक 40 वर्षीय युवक की मंगलवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. घर वालों ने उसका अन्तिम संस्कार कर दिया.
सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी सुरेश स्वर्णकार (40) पुत्र हीरालाल स्वर्णकार की बेटी सुमन का तिलक 16 नवम्बर व शादी 21 नवम्बर को तय है. घर वालों ने बताया कि मंगलवार को सुरेश तिलक में खर्च के लिए पुराने नोट को बदलवाने गए थे. भारतीय स्टेट बैंक सहतवार व पोस्ट ऑफिस में रुपये एक्सचेंज कराने के लिए गए थे. वहां लंबी लंबी कतारें लगी थी. जब उनका नंबर आया तो पैसा ख़त्म हो चुका था. शाम को वे बैरंग घर लौट गए. रात में खाना खा पीकर सो गए. लगभग 12 बजे नींद खुली तो वे पानी पीने के लिए उठे. इसी बीच सीने में अचानक दर्द उठा व बेचैनी महसूस होने लगी. परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.