रसड़ा (बलिया)| स्थानीय भगत सिंह इण्टर कॉलेज के प्रांगण में रविवार की शाम होली मिलन समारोह ब्रज की होली आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम के आयोजक विधायक उमाशंकर सिंह हैं. यह कार्यक्रम पहले जायसवाल मैरेज हाल में था, परन्तु भीड़ अत्यधिक होने के कारण आयोजकों ने स्थान को परिवर्तित किया है. होली मिलन समारोह में विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित जनता से शामिल होने का आह्वान किया है.