Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे, बलिया
बलिया. शहर में स्व कर प्रणाली लागू होने वाली है. इसके लिए सबसे पहले डाटा संग्रह होगा और इसके बाद चयनित वार्डों में स्व-कर प्रणाली के अनुसार भवन और पानी वगैरह के टैक्स वसूले जाएंगे। यह व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और टैक्स वसूली के लिए बार कोड भी दिया जाएगा।
स्व कर प्रणाली के लिए नगर पालिका के सभी वार्डो का डाटा कलेक्शन पांच चरणों में किया जायेगा. नपा की ओर से बकायदे इसके लिए रोस्टर बनाया गया है. कर्मचारियों को कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है.
नगर पालिका की ओर से पांच चरण निर्धारित किये गये हैं. नपा सूत्रों की मानें तो प्रथम चरण में 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक वार्ड संख्या आठ, 17, 21, 24 व 25 में डाटा संग्रह किया जायेगा. दूसरे चरण में 21 सितम्बर से छह अक्तूबर तक वार्ड संख्या तीन, छह, सात,12,13 व 15 तीसरे चरण में सात अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक वार्ड नम्बर पांच, नौ, 10, 22 व 14, चौथे रण में 18 से 30 अक्तूबर तक वार्ड नम्बर एक, दो चार 18 व 19 तथा पांचवें चरण में एक नवम्बर से 10 नवम्बर तक वार्ड संख्या11, 16, 17 व 20 में डाटा कलेक्शन किया जायेगा. इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
नगर पालिका के अफसरों का कहना है कि कर विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते जलकल विभाग के कर्मचारियों तथा सफाई सुपरवाईजरो को इस कार्य में लगाया जायेगा. नपा के कर निर्धारण अधिकारी अमरनाथ प्रसाद का कहना है कि डाटा संग्रह से जुड़े फार्म को लेकर लोग कर्मचारियों के माध्यम से अथवा खुद जमा कर सकते हैं.
नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाईलाल का कहना है कि शहर के सभी 25 वार्डो में डाटा कलेक्शन की योजना बनायी गयी है. इस कार्य में कर विभाग, जलकल व सफाई विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है. डाटा के ऑनलाइन फिडिंग के बाद स्व कर प्रणाली पूरे शहर में लागू की जायेगी.
नगरपालिका अधिकारियों के अनुसार शहर में स्व-कर प्रणाली लागू होने से राजस्व में वृद्धि और कर चोरी पर नकेल लगने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा टैक्स वसूली में पारदर्शिता आएगी और नगरवासियों द्वारा मनमाने टैक्स लगाने आरोपों से छुटकारा मिलेगा।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.