नवानगर को ओडीएफ बनाने के लिए स्वच्छता समिति ने कसी कमर

पंदह (बलिया)। सिकंदरपुर नवानगर के डवकरा हाल में ब्लॉक स्वच्छता समिति की बैठक बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी चंद्र मोहन कनौजिया की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर नवानगर ब्लॉक के समस्त सचिव, तकनीकी सहायक, जेई तथा रोजगार सेवक के साथ साथ नवानगर ब्लाक के समस्त सफाईकर्मी उपस्थित रहें.

बैठक में खंड विकास अधिकारी चंद्रमोहन कनौजिया ने सभी को निर्देश दिया कि आने वाले 31 जुलाई तक सभी कर्मी को अपने अपने क्षेत्र में 25-25 शौचालयों का निर्माण कराएं ताकि जल्द से जल्द नवानगर विकासखंड के हर गांव को ओडीएफ बनाया जा सके. शौचालय निर्माण के बाद धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दिए गए समय के बाद भी अगर कार्य अधूरा पाया गया तो मुख्य सचिव के निर्देशन में संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सोनकर, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर बच्चा राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार वर्मा, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुमित सिंह, खण्ड प्रेरक अभिषेक सिंह, मंजीत सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’