बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में बैंकर्स से सम्बन्धित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति, जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई.
जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहें. जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम लेने की कार्रवाई कर लें. कहा जितने फार्म मिले है उसे आनलाइन फीड करते हुए उसका प्रीमियम किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य माध्यम से जमा करा लें. अभी भी छूटे किसानों का बीमा कराने को प्रेरित करते रहें. इस मामले में जिस बैंक की प्रगति खराब होगी, उसकी शिकायत आरबीआई को भेज दी जाएगी. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मिले लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया. यह भी निर्देश दिया कि केसीसी या अन्य योजना के तहत लोन आदि की कार्रवाई पूरी करते हुए उसका वितरण कर दें, ताकि सबको राहत मिले.
बैठक में उप निदेशक कृषि टीपी शाही ने बताया कि इस योजना में काफी धनराशि आई है और क्रॉप कटिंग का रिजल्ट आते ही और धनराशि आ जाएगी. बैठक में लीड बैंक मैनेजर रंजीत सिंह के साथ सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक मौजूद थे.