अपराध और चोरी पर नियंत्रण के लिए बांसडीह पुलिस ने बैंकों की चेकिंग की, लोगों को सुझाव दिए

बांसडीह, बलिया. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व के तहत अपराध और चोरी पर कैसे नियंत्रण रखा जाय. इसके लिए लगातार बांसडीह पुलिस कसरत कर रही है. उसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को कोतवाल राजीव मिश्र ने पूरी टीम के साथ संदिग्धों की चेकिंग करते हुए बैंकों में जाकर जांच किया. बैंकों के सामने खड़ी दो पहिया वाहनों को भी गहनता से देखा.

बांसडीह इंस्पेक्टर राजीव मिश्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जांच अभियान चल रहा है. बैंकों में जाकर ग्राहकों से मिलकर समझाया गया कि बैंक के सामने दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन खड़ा करते समय खुद भी नजर रखा जाय. सीसी कैमरा सही रखने का बैंक मैनेजर से आग्रह किया गया. ताकि अपराधी किस्म के लोगों को पकड़ने में आसानी हो.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’