बलिया। शैक्षिक वर्ष 2016-17 में कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2016 से बढ़ाकर 15 सितम्बर, 2016 कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – सम्मानित की गईं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए कहा है कि यदि वह अभी तक अपना छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन नही भर पाये है तो वह 15 सितम्बर, 2016 तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन भरना सुनिश्चित करे, अन्यथा वह छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित हो जायेगे, इसके उपरान्त अब उनकों कोई समय शासन द्वारा नही दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में भी धूमधाम से मना शिक्षक दिवस