कल बलिया आएंगे अखिलेश यादव, ये है कार्यक्रम

बलिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी नेता विरोधी दल विधानसभा उत्तर प्रदेश एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 9 फरवरी को बलिया आ रहे हैं. वे प्राइवेट हेलीकाप्टर से अपराह्न 12.10 बजे रसड़ा थाना क्षेत्र ग्राम मुंडेरा में पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह के आवास पर पहुंचेंगे. यहां 40 मिनट रुकेंगे. 12:50 बजे प्राइवेट हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे.

1: 10 बजे टाउन डिग्री कालेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वे 1:20 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 1:30 बजे मालगोदाम रोड पर स्थित स्व0 नन्दलाल गुप्ता के आवास पहुंचेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि एवं परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेंगे. 1:50 बजे वहां से प्रस्थान करेंगे. 2:00 बजे स्व0 मनीष दुबे ‘मनन’ को श्रद्धांजलि एवं परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेंगे. 2:30 बजे टाउन डिग्री कालेज के मैदान में बने हेलीपैड स्थल पर पहुंचेंगे और प्राइवेट हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’