बदला स्कूलों का समय, चिलचिलाती धूप में राहत का संदेशा

बलिया। तेज धूप और भीषण गर्मी के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का समय परिवर्तन कर दिया है. अब जिले के सभी स्कूल प्रात: सात बजे से दोपहर बारह बजे तक खुलेंगे.

बेसिक शिक्षा अधिकारी सुबास गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के चलने वाले सभी विद्यालयों का समय परिवर्तन करने का फरमान जारी किया है. पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई तेज धूप और गर्मी के चलते बच्चों को विद्यालयों में आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए सभी स्कूल अब सात बजे से दोपहर बारह बजे तक ही चलेंगे. वहीं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शहर व ग्रामीणांचल में आदेश का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.निर्देश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’