


बैरिया (बलिया)। सोमवार की देर रात बरसात शुरू होने से पहले आकाशीय बिजली गिरने से निकटवर्ती चकगिरधर मिल्की गांव में दिलीप तिवारी के मकान के एक कमरे की छत जमींदोज हो गई.
इसे भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत

इसे भी पढ़ें – अराजी करियापार में आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान
गनीमत रही कि उस समय उनके परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में सोये हुए थे. दिलीप तिवारी के मकान में पीछे के कमरे पर आकाशीय बिजली गिरी थी. इसके चलते उस कमरे की छत ध्वस्त हो गई.
इसे भी पढ़ें – वज्रपात से तीन की मौत, चौबेछपरा में संकट गहराया