गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि वे सफाईकर्मियों के माध्यम से इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाए. वह जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के साथ इस संबंध में बैठक किए.
उन्होंने आग्रह किया कि चित्रकला, पतंगबाजी और खेल-कूद के जरिये 18 वर्ष के युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करें. साथ ही डीपीओ को भी सलाह दी कि वह आगबाड़ी कार्यकत्रियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें. खास कर 45 फीसदी से कम पड़ने वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां विशेष अभियान चलाया जाय और मतदाताओं से शपथ-पत्र भी भरवाएं. बीएसए को कहा कि वह विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता कराकर मतदान के महत्व को बताएं और उन्हें सम्मानित भी करें. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार शासन की मंशा है कि जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो.