वन दरोगा के मोबाइल पर रुआब गांठने वाले कथित पत्रकार पर मुकदमा

जिलाधिकारी के आदेश पर पंजीकृत हुआ मुकदमा

बिल्थरारोड (बलिया)। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय वन विभाग के वन दरोगा अमित कुमार की तहरीर पर उभांव पुलिस ने अजय सिंह नामक एक व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 384/507 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज का विवेचना चैकी प्रभारी सीयर द्वारिका प्रसाद चौधरी को सौंप दिया है.
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वन दरोगा अमित कुमार की मोबाईल नम्बर पर उक्त युवक अपने मोबाइल से विगत 20 जून से 21 जून के बीच फोन करके अपने को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर अपना नाम अजय सिंह बताकर 5 हजार रुपये तत्काल दे देने की मांग की गयी थी. न देने पर न्यूज चैनल व अखबार में न्यूज छपवाने की धमकी व बुरा अन्जाम भुगतने की भी चेतावनी दिया था.
वन दरोगा की माने तो वह विगत 22 जून को ही तहरीर उभांव थाने में दे दिया था. लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नही किया तो वन दरोगा 28 जून को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी ब्यथा सुनाई. जिस पर उनके द्वारा एसपी को निर्देश देकर वन दरोगा का मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’