रसड़ा (बलिया) | रसड़ा- बलिया मार्ग पर पहाड़पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप शनिवार की रात में ट्रक एवं इंडिका कार की जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में इण्डिका सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे चारों युवकों को काफी मशक्कत के बाद निकाला.
कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर निवासी राहुल अपने मित्रों संग चिलकहर बाजार करने गया था. चिलकहर से बाजार करने के बाद इण्डिका कार से खलीलपुर लौट रहे थे कि रसड़ा की तरफ से जा रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें सवार तीन युवक राहुल (22) पुत्र शिव पटेल, संजीत (26) पुत्र शिव मंगल पटेल, आलोक सिंह (26) पुत्र सहजानन्द सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसी गांव के दीपक कुमार सिंह (35) पुत्र सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया.
दीपक की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. राहुल को अपनी बहन रेनू के पुत्र लक्ष्य के मुण्डन में 30 जनवरी को जाना था. मुण्डन में कुछ समान की कमी रह गयी थी, जिससे खरीदने के लिये चिलकहर अपने मित्रो संग गये थे. तीनों अविवाहित थे. तीनों युवकों की मौत की खबर लगते ही उनके घर ही नहीं, पूरे गांव में मातम छा गया. राहुल के घर मंगल गीत के जगह कोहराम मच गया. सूचना पर क्षेत्राधिकारी श्रीराम एवं कोतवाल अविनाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.