सेल्फी लेने के चक्कर में सियालदह एक्सप्रेस के चपेट में आए तीन युवकों की दर्दनाक मौत

चांददियर/बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के बकुल्हां रेलवे स्टेशन से पूरब यादव नगर के सामने रेलवे ट्रैक पर डाउन सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के कट कर तीन युवकों की मौत हो गई. कथित तौर पर ये लोग सियालदह ट्रेन के सामने से सेल्फी ले रहे थे. घटना से परिवार में शोक का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी है.
मिली जानकारी के अनुसार यादव नगर बिंदु बस्ती में सुरेन्द्र बिंद की बेटी की शादी में रिश्तेदार जुटे थे. मंगलवार की सुबह उन्ही रिश्तेदारों में से विस्की बिंदु 25 पुत्र जवाहर बिंद, पप्पू बिंद 26 पुत्र छब्बी बिंद निवासीगण चकनी थाना सेमरी जिला भोजपुर बिहार, अवधेश बिंद 25 पुत्र शिवजनम निवासी बिन्दवा के छपरा थाना दुबहड़ सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर निकले थे. तीनो के ट्रेन के चपेट मे आकर मौत की सूचना पर परिजनों मे कुहरे मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’