सहतवार, बलिया . शुक्रवार की रात को मेले में ड्यूटी के दौरान पुलिस से मारपीट के मामले में मोटरसाइकिल चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्तार कर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात में का बलराम, अविनाश मौर्य और नरसिंह पटेल मेले में मुख्य बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर के पास मेले मे ड्यूटी पर थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक भीड़ से गुजरने लगे. बलराम जब भीड़ में मोटरसाइकिल ले जाने से मना करने लगे तो तीनों युवक पुलिस से झगड़ा कर जबरन मोटरसाइकिल को भीड़ में ले जाने लगे. इस पर बलराम ने आपत्ति जताई तो तीनों युवक पुलिस से मारपीट करने लगे. जिससे तीनो पुलिसवाले चोटिल हो गए. पुलिस तीनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आयी. पूछ ताछ करने पर युवकों ने अपना नाम प्रदीप कुमार राजभर, घनश्याम, अनन्त थाना सुखपुरा बताया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)