


सिकंदरपुर(बलिया)।
बलिया मार्ग पर पंदह मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार कमांडर जीप की चपेट में आने से वृद्ध सहित बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी सरोज (20) अपने ही गांव के राकेश (22) एवं रामाशंकर (65) के साथ बाइक से सिकंदरपुर से अपने गांव जेठवार जा रहे थे. वे जैसे ही पेट्रोल पम्प के सामने पहुँचे की बलिया से आ रही कमांडर जीप से उनकी बाइक में धक्का लग गया, जिससे तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक जीप लेकर भाग गया, जबकि मौके पर इकट्ठा लोगों ने इलाज हेतु तीनों घायलों को सीएचसी सिकंदरपुर भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने राकेश को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
