


सिकंदरपुर(बलिया)। बिल्थरारोड मार्ग के नगरा मोड़ पर बाइक व चार पहिया वाहन के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें दो युवकों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. जितेंद्र राम 18, अनिल राम व संजय 35 निवासीगण लिलकर थाना सिकंदरपुर एक ही बाइक से सिकंदरपुर बस स्टेशन से रात 8:30 बजे के लगभज अपने गांव जा रहे थे कि नगरा मोड़ पर सामने से आ रही चार पहिया वाहन से उनकी बाइक टकरा गई. जिससे वे नीचे गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर जुटी भीड़ ने तीनों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय व जितेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
