तीन ट्रांसफार्मर, 61 पोल और जगमगाया नगर का दियरा क्षेत्र

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नकुल चैबे की प्रयासों को लोगों ने सराहा

बलिया। नगर के वार्ड नम्बर-11 में स्थित कंशपुर, चंदनपुर, हीरपुर समेत आश्रम तक विद्युतीकरण का कार्य सम्पन्न होने पर क्षेत्रवासियें द्वारा विद्युतीकरण कराये जाने पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं संयोजक नकुल चौबे का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया. क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन कराया गया.
सभा का आयोजन नगर पालिका परिषद के क्षेत्रीय सभासद संजय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया. बतौर अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नकुल चौबे ने कहा कि विगत ढाई वर्ष से हम सभी लोगों के प्रयास एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत इस क्षेत्र में सौभाग्य योजना के अंतर्गत आईपीडीएस कम्पनी द्वारा कार्य पूर्ण हुआ. प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं विभागीय अधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा. अब तक 61 पोल तथा तीन ट्रांसफार्मर लगे है. चौबे ने बताया कि उक्त कार्य को पूर्ण कराने हेतु बहुत लम्बा प्रयास करना पड़ा, जिसमे क्षेत्रवासियों का भी भरपुर सहयोग मिला. बताया कि कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा किसी स्वतंत्र जनप्रतिनिधि द्वारा राजनीतिक अनियमितता एवं अनुभव हिनता के कारण विद्युतीकरण होने के पूर्व ही फीता काटने पर अफसोस जाहिर किया.
सभासद संजय यादव ने भाजपा नेता नकुल चौबे के प्रति इस कार्य को कराये जाने हेतु वार्ड के जनता की ओर से आभार ज्ञापित किया. नकुल चौबे के नेतृत्व में 50 उपभोक्ताओं ने विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया. संचालन भाजपा लघु उद्येग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक संतोष गुप्ता ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’