बजरंग पीजी कालेज की तीन छात्राएँ जेआरएफ व पांच छात्र-छात्राएँ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित

छ: छात्राएँ व दो छात्रों की उपलब्धि पर अगराया श्री बजरंग पीजी कालेज दादर आश्रम 

सिकंदरपुर (बलिया)। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसको लेकर शिक्षकों अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष एवं उत्साह है. इस वर्ष भी उक्त कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नेट जेआरएफ के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस

कालेज की तीन छात्राएँ जेआरएफ में एवं 6 छात्र’छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सफलता अर्जित किया है. जिसमें रिंपी राय पुत्री बाबूलाल रॉय निवासी बनहरा, पूनम यादव पुत्री श्रीकिशुन यादव निवासी ननहुल, अंशु यादव निवासी हरदिया ने जेआरएफ में चयनित हो अपने क्षेत्र, गांव, जवार, अभिभावकों व शिक्षण संस्थान को गौरवान्वित किया है.

वहीं दीपशिखा पुत्री ज्ञानचंद निवासी सिकंदरपुर, अवधेश कुमार ग्राम कथोड़ा, कुसुमलता यादव निवासी बिजलीपुर, कंचन यादव निवासी ननहुल,  रोहित निवासी ग्राम भाटी, ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित होकर महाविद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इनके इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवबहादुर सिंह, डा. उदय पासवान सहित अन्य अध्यापकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’