हुसेनाबाद में तीन परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन

बांसडीह/रेवती/सहतवार (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड के हुसेनाबाद ग्राम सभा में लगभग 96 करोड़ की लागत से तीन  परियोजनाओं पंचायत प्रशिक्षण केंन्द्र,132 केवीए का विद्युत सब स्टेशन तथा आश्रम पद्धति स्कूल का भूमि पूजन मुख्य अतिथि पंचायतीराज मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने किया. भूमि पूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सपा सरकार विकास में विश्वास करती है सन 1952 से चुनाव हो रहा है, लेकिन किसी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. कहा कि आगरा एक्सप्रेस वे अब तैयार होने वाला है.

भूमि पूजन समारोह के दौरान बसपा, आरएसएस आदि छोड़कर वरुण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हरेंद्र बाटी, राजेश गुप्ता, पवन तुरहा, सुनील गुप्ता, इस्तियाक अहमद, अमित शाह, खेदन चौहान आदि ने सपा का दामन थाम लिया.

इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण के नाम पर जेपी इंस्टीट्यूट, जनेश्वर मिश्र के नाम पर लखनऊ में पार्क. कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि अगर अगली सरकार हमारी बनी तो सभी जाति धर्म की माताओं को पेन्शन तथा मकान के साथ सभी नौजवानों को स्मार्ट फ़ोन दिया जाएगा. कहा कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त दवाई, मुफ्त सिचाई, 108 एम्बुलेंस,102 एम्बुलेंस, वृद्ध पेन्शन 300 से 400, छात्रवृति एक सामान 1250, वृद्ध आश्रम, ग्राम प्रधानों का वेतन बढ़ा. हमारी सरकार ने 13 लाख 70 हजार लोगों को नौकरी दी है.

कहा कि आज जिस आश्रम पद्धति विद्यालय का भूमि पूजन हुआ, उसमें कक्षा 12 तक सब फ्री होगा. अब बिजली समस्या दूर हो जाएगी. क्योंकि आप के यहां 132 केवीए का सब स्टेशन, ट्रेनिंग सेंटर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, अरबों की लागत से तीन पुल, सिकंदरपुर-लालगंज मार्ग आदि जैसी अनेक परियाजनाओं का सौगात आपके क्षेत्र को मिला. श्री चौधरी ने नोट बंदी समेत तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उक्त अवसर पर जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस, उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक, समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, कनक पाण्डेय, हरेंद्र सिंह, श्याम बहादुर सिंह, राणा प्रताप यादव दाढ़ी, चन्द्रशेखर सिंह, अभय शंकर पाण्डेय, हैप्पी पाण्डेय आदि रहे. अध्यक्षता अंजनी सिंह तथा संचालन हीरालाल वर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’