गाजीपुर। जनपद में बिरनो पुलिस को गुरुवार की रात भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली.
पकड़े गये तस्करों में गुलशन राम, नीरज जायसवाल और हीरा राम तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पास से कुल 970 शीशी शराब बरामद हुए. थानाध्ययक्ष शमीम अली ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जरगों गांव में सरकारी ट्यूबवेल के पास भारी मात्रा में शराब रखी गई है और उसे बेचने की फिराक में कुछ लोग वहां मौजूद हैं. तत्काल मय फोर्स पहुंच कर उन्हें दबोच लिया गया.