बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने आईटी बन्धे पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों को अपनी उपस्थित राहत सामग्री बंटवाई. साथ ही वहां तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री मिल जाए.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं जवान
जिलाधिकारी रविवार की शाम को सदर तहसील क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लेने निकल गए. वे आईटी बन्धे पर गये और वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना. साथ ही राहत सामग्री के पैकेट भी दिए.
इसे भी पढ़ें – सातु-पानी बान्ही के निकलले सैनिक स्कूल के जाबांज
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के निर्देशन में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है. रविवार तक 206 गांवों की कुल 02 लाख 85 हजार 640 जनसंख्या तथा 16115 पशु बाढ़ से प्रभावित हुए है.
इसे भी पढ़ें – फॉर्म में आऩे लगे हैं बलिया के “सिंघम”
संचालित बाढ़ चैकियों की संख्या 62, राहत शिविरों की संख्या 62, राहत वितरण केंद्रों की संख्या 42, राहत शिविर में शरण लिए लोगों की संख्या 26,400 है. रविवार तक 45,385 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. कुल 685 नावें राहत व बचाव कार्य में लगी है. 41 मेडिकल टीम सक्रिय है और 23,282 लोगों का उपचार किया जा चुका है. अब तक 628 कुन्तल आटा व इतना ही चावल, 117 कुन्तल दाल, 63 कुन्तल नमक, 270 कुतल आलू, 44 हजार ली किरोसिन के अलावा माचिस, मोमबत्ती के पैकेट दिये जा रहे हैं. इसके अलावा 7440 मीटर त्रिपाल, 53395 लंच पैकेट बांटे जा चुके है. इसके अलावा क्लोरिन के 404617 टैबलेट, ओआरएस के 5756 पैकेट वितरित किये गये है. पशु शिविरों की संख्या 34 है और 473 पशुओं का उपचार किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें – महिलाओं ने सीखा अगरबत्ती बनाने का हुनर