


सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग पर गोसाईपुर चट्टी के समीप रविवार को दोपहर में असंतुलित होकर ई-रिक्शा पलट गया. जिससे उस पर सवार पति पत्नी व पुत्री घायल हो गए. घायलों में से दो को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर के मोहल्ला बढ़ढा निवासी सुधीर कुमार (35) ई रिक्शा से पत्नी गुड़िया (30) पुत्री अंशिका (5) के साथ गोसाईंपुर गांव में अपनी बहन से मिलने गए थे. वे जैसे ही गोसाईपुर चट्टी के आगे बढ़े कि ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे उनके पुत्री अंशिका झपकी ले कर हैंडल पर गिर गई. जिससे रिक्शा असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया. जिससे तीनों घायल हो गए. दुर्घटना होते ही मौके पर जुटे लोगों ने तीनों को इलाज के लिये सीएचसी पहुंचाये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सुधीर व अंशिका को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया.
