सड़क दुर्घटना में तीन घायल, दो गम्भीर

रसड़ा(बलिया)। रसड़ा-नगरा मार्ग के कमतैला स्थित एक स्कूल के सामने मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे सड़क दुर्घटना में दो छात्राओं समेत तीन लोग घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जबकि परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ ले गए.

अठिला निवासी छात्रा विनिता गुप्ता (18) स्कूल जाते समय सड़क पार कर रही थीं. इसी बीच नगरा की ओर से आ रही बाइक की चपेट में आ गईं. इसमें बाइक पर सवार छात्रा आंशु (21) तथा बाइक सवार अंकित खरवार (18) निवासी अतरौली भी घायल हो गए. तीनों घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें छात्रा विनिता गुप्ता व अंकित खरवार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’