रसड़ा कोतवाली इलाके में स्पीड बनी बवाल-ए-जान

रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी  घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया. वहां एक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – इलाज में ‘गोरखधंधा’, गई विवाहिता की जान

पिकअप की चपेट में आया बाइकर घायल

सरायभारती चट्टी पर बुधवार की रात पिकअप के धक्के से बाइक सवार किरीमुद्दीनपुर थाना (गाजीपुर) क्षेत्र के ताजपुर डेहमा निवासी रमेश यादव (25) गम्भीर रूप से घायल हो गया. रमेश की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसी क्रम में रसड़ा कोटवारी मार्ग पर मीरनगंज गांव के समीप गुरुवार को दो बाइकसवार कोड़रा निवासी रिकेश (17) पुत्र रिखी मुनी व नन्द जी (35) पुत्र रामआसरे घायल हो गए. सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसे भी पढ़ें – ट्रक ने रौंदा साइकिल सवार को, आक्रोशित भीड़ पर लाठी चार्ज

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE