सिकन्दरपुर(बलिया)। तहसील क्षेत्र के बाछापार गांव गुरुवार को देर शाम आग लगी की घटना में तीन झोपड़ियों सहित उनमें पड़ा हजारों रुपए मालियत के सामान जल कर नष्ट हो गए. आग लगने का कारण अज्ञात है. गांव के सुरेंद्र राय के सहन में बनी एक झोपड़ी में देर शाम किसी प्रकार आग लग गई. आग देख परिवार वाले शोर मचाने के साथ ही उसे बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान आग उनकी दो अन्य झोपड़ियों तक फैल गया. उनकी शोर पर आस – पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. क़रीब आधा घंटा के प्रयास के बाद आग किसी प्रकार शांत तो हो गया. तब तक तीनों झोपड़ियों सहित उनमें पड़ा अनाज, बिस्तर, चारपाई, कपड़े आदि जल कर नष्ट हो गए.