किसानों के परेशानी का सबब बने जंगली सूअर
रसड़ा(बलिया)। कोतवाली थानाक्षेत्र के अतरसुआ गांव में शनिवार की देर शाम जंगली सूअर के हमले से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हे इलाज के लिए मऊ के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बताया गया कि गांव के वीरेंद्र साहनी (35), शिवबचन राजभर (30) व उमेश राजभर (50) शनिवार की शाम अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच बगल के श्रीकांत सिंह के खेत से निकले जंगली सूअरों ने उनके उपर हमला कर दिया. उनके शोर मचाने पर जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तीनों गंभीर रूप से घायल होकर लहुलूहान हो गये थे .