बैरिया (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के प्रांगण में वेतन भुगतान की मांग को लेकर अस्पताल के मुख्य गेट पर तीन कर्मचारियों ने सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया.
कर्मचारियों का कहना है कि जिस समय मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारियों का डाटा फीड किया जा रहा था, उस समय विभाग की गलती से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के फार्मासिस्ट नीरज कुमार श्रीवास्तव, क्लीनर रामप्रवेश दुबे, स्टाफ नर्स मानती देवी का डाटा फीड नहीं हुआ. इस कारण उक्त तीनों कर्मचारियों का वेतन जनवरी माह से नहीं मिल रहा है. उनके सामनेे भूूूखमरी की स्थिति बन गयी है. वेतन न मिलने के वजह से नाराज तीनों कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठ गए. इधर विभागीय सूत्र बताते हैं कि अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के खाते में हर साल मेंटेनेंस खर्च के नाम पर तीन लाख से 5 लाख रुपये आता है. लेकिन सारे रुपए अधीक्षक डकार जाते हैं. कर्मचारियों के वेतन के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं. जनवरी से ही कर्मचारियों का वेतन बाधित है.