औचक निरीक्षण में तीन चिकित्सक समेत आठ मिले गायब

बलिया। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां तीन चिकित्सक व ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर समेत आठ कर्मी अनुपस्थित मिले. सीएमओ ने सबका स्पष्टीकरण मांगा है. सचेत भी किया है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर निश्चित कार्रवाई होगी. निरीक्षण में ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर शशि सिंह, आरबीएसके चिकित्सक आरके सिंह, मदनमोहन सिंह व अमित कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सुमित सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर हरिकृष्ण सिंह व सत्येंद्र सिंह गायब मिले. अस्पताल पर साफ सफाई भी अपेक्षाकृत सही नहीं मिली. इसके लिए भी सख्त निर्देश दिए. लेबर रूम की स्थिति ठीक नहीं थी. मूवमेंट रजिस्टर भी अधूरा मिला. इस पर सीएमओ ने निर्देश दिया कि अगर अस्पताल कैंपस से भी बाहर जाना हो तो बिना मूवमेंट रजिस्टर पर दर्ज किए कोई नहीं जाएगा. ऐसा पाए जाने पर अनुपस्थित मानते हुए उस दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी. उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि समय से उपस्थिति के साथ यहां के चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाएं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’