भाजपा बुनकर एवं कामगार प्रकोष्ठ की बैठक में तीन तलाक़ बिल का स्वागत 

सिकंदरपुर(बलिया)। भाजपा बुनकर एवं कामगार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक क्षेत्र के जमुई गांव में हुई. इसमें तीन तलाक को लेकर सरकार द्वारा लाए गए बिल का स्वागत करते हुए सभी राजनीतिक दलों से उसे पास कराने में सहयोग की अपील किया गया. संगठन के गोरखपुर क्षेत्र के संयोजक डॉ. ए. रहीम ने कहा कि भारत एक सेकुलर देश है. तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम धर्मगुरुओं का होहल्ला उचित नहीं है. कहा कि जहां इस्लाम पैदा हुआ वहां तीन तलाक का रिवाज नहीं है. पाकिस्तान में भी तीन तलाक का रिवाज दशकों पूर्व को खत्म हो गया था, तो भारत जहां हिंदू आबादी ज्यादा है. यहां इसका कोई औचित्य नहीं है. कहा कि जब इस्लाम में तीन तलाक नहीं है. तो शरीयत के नाम पर मुसलमानों को बेवकूफ बनाना उचित नहीं है. अकबर अली, सज्जाद अंसारी, खुर्शीद आलम, महताब, आफताब अहमद आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’