पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक, सोमवार को अवकाश रहेगा

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ ले जाया गया है. अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अतरौली के नरौरा स्थित गंगा घाट पर 23 अगस्त की शाम को किया जाएगा.


कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया. उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके और बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति का बड़ा चेहरा कहे जाने वाले कल्याण सिंह 4 जुलाई से लखनऊ से एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे और बीमारी से जूझ रहे थे. पूर्व सीएम के निधन के खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पीजीआई पहुंचे. वहां से उनके पार्थिव शरीर को मॉल एवेन्यू स्थित आवास लाया गया.


भाजपा के तमाम नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे और कल्याण सिंह के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने कहा कि एक सामर्थ्यवान नेता खोया है. मैं भगवान प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु राम कल्याण सिंह जी को अपने चरणों में स्थान दें. प्रभु राम उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत तमाम भाजपा नेताओं ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी.


कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर पहले उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.बाद में उनकी इच्छा के अनुसार पार्टी के झंडे में लपेट कर पार्थिव शरीर बीजेपी दफ्तर लाया गया.


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी कल्याण सिंह के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, ‘कल्याण सिंह के निधन पर हमारी पार्टी गहरा दुख प्रकट करती है और कुदरत से प्रार्थना करती है कि उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी का निधन हृदय विदारक! दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे भगवान. विनम्र श्रद्धांजलि!’

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’