शादी के तीन दिन बाद ही ससुराल से प्रेमी संग विदा हुई विवाहिता

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ ससुराल वालों ने विदा कर दिया. मामला मंगलवार को प्रकाश में आया.

नोनरा गांव निवासी राजकुमार की शादी बीते 28 नवंबर को बलिया जनपद के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई. मायके से विदा होकर जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो परिवार में खुशी का माहौल था. अभी राजकुमार के रिश्तेदार गए भी नहीं थे कि एक दिसंबर को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी बलिया निवासी प्रशांत को फोन करके ससुराल बुला लिया. इसके बाद प्रेमी रानी के ससुराल से उसे साथ ले जाने की गुहार लगाया. न मानने पर जहर खाकर जान देने की भी धमकी देने लगा.

इससे राजकुमार व उसके परिवार के सदस्य सकते में आ गए. राजकुमार के परिजनों ने सूचना देकर रानी के पिता व प्रेमी के पिता को दो दिसंबर को नोनरा गांव बुलाया गया. वहां घंटों चली पंचायत के बाद युवती को उसके प्रेमी प्रशांत के साथ विदा कर दिया गया. वहीं दहेज में मिले सामानों को भी वापस कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’