बलिया। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के मार्गदर्शन में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में लोक कल्याण मेला का आयोजन हुआ. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में दर्जनों विभागों ने स्टॉल/प्रदर्शनी लगाकर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जन को दी. इस अवसर पर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कई दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया.
लोक कल्याण मेले में चिकित्सा विभाग, सूचना विभाग, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, समाज कल्याण विभाग, नेडा, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास मिशन, महिला कल्याण विभाग व अन्य विभागों ने स्टॉल प्रदर्शनी लगाये. सूचना विभाग द्वारा ‘एक साल नई मिशाल‘ पुस्तिका का वितरण आम जन में किया गया. साथ ही सूचना मुख्यालय से आई एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की लाभकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया.