बलिया। बलिया-शाहगंज रेल मार्ग पर जिगनी खास गांव के सामने शुक्रवार की शाम को तीन बच्चों ने डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कूद गए. बताया जाता है कि जिगनी गांव निवासी श्याम (8), राहुल (10) व गोविंद (12) सुबह पढ़ने के लिए निकले थे. ये तीनों घुमने के लिए ट्रेन से रसड़ा तक चले गए.
इसे भी पढ़ें – किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार
जिगनी हाल्ट पर ट्रेन के न रुकने पर लिया खतरनाक फैसला
उधर से लौटते समय तीनों ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में बैठ गए. जिगनी हाल्ट पर ट्रेन न रूकने पर तीनों एक साथ उतरने के लिए कूद गए. यह देख आसपास के लोग तत्काल पहुंचे. इसमें तीनों को गंभीर चोटें आई हैं. घायल तीनों बच्चों को लेकर स्थानीय लोग चिलकहर अस्पताल पहुंचे. वहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इनका इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा
इसे भी पढ़ें – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें