चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

बांसडीह : क्षेत्र के नारायनपुर गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर चोरी के सामानों के साथ तीन लोगों को पकड़ लिया. तीनों को हिरासत में लेने के बाद कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने तीनों के घरों और दूसरी जगहों से गांव के आसपास हुई चोरियों के सामान बरामद किये हैं.
कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि नारायनपुर गांव के प्रदीप सिंह अपने दो अन्य साथियों राज कुमार चौहान और मनन राजभर के साथ चोरी करता था. तीनो लोगों ने गांव के ग्रामीण बैंक और पोस्ट आफिस से सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी, प्राथमिक स्कूल से दस पेटी टाईल्स, एक निजी स्कूल से पम्प मोटर, छात्र शक्ति कम्पनी से सोलर पैनल और अन्य सामान चुराये थे.

इससे पुलिस और गांव वाले चोरियों से खासे परेशान थे. पुलिस ने नारायनपुर चटटी से ही चोरी का सामान बेचने के लिये जा रहे तीनो चोरो को माल सहित गिरफ्तार किया है. पुनिस टीम में एसआई अजय यादव, शिवधन यादव, प्रीतम यादव, चन्दन कुमार आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’