आरक्षी को कुचलकर मारने कोशिश में चालक गिरफ्तार

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी राजेंद्र को बोलेरो तथा पिकअप से कुचल कर मारने के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें – श्रमजीवी विस्फोट में ओबैदुर्रहमान को भी फांसी की सजा

बताया जाता है कि फेफना तिराहे पर तीन सिपाही ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच बोलेरो तथा पिकअप से कुछ लोग थाने की तरफ आते दिखे. ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने उन्हें रोकने का संकेत दिया तो वे सिपाही राजेंद्र को कुचलने का प्रयास किए. इस वजह से राजेंद्र दूर जा गिरे और घायल हो गए. चालक वाहनों को लेकर भागने में सफल रहे. इसी बीच अन्य सिपाहियों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी और पुलिस टीम ने पीछा किया तो आगे जाकर उन्हें दबोच लिया गया. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अवधेश कुमार गुप्त, आलम तथा राजकुमार गुप्त बताया है. हत्या के प्रयास के मामले में तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – निखिल मऊ के डीएम, हर्षिता नहीं आएंगी बलिया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’