तीन आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण,  बलिया में एनकाउंटर से डर रहे गैंगस्टर 

तीन आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण,  बलिया में एनकाउंटर से डर रहे गैंगस्टर 

 बलिया में असलहा कारोबारी नन्दलाल आत्महत्या के आरोपी अजय सिंघाल, देव नारायण सिंह पूना व आलोक सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर कृष्ण कुमार सिंह द्वितीय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. तीनों नन्दलाल आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं.

इसकी खबर लगते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. पिछले दिनों ने जिला जज ने छह आरोपियों को सशर्त जमानत मंजूर की थी.
जमानत पर छूटने के बाद प्रशासन ने इनकी कारगुजारियों को देखते हुए अजय सिंघाल, पूना सिंह सहित 11 आरिपियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया था. पांच आरोपी जेल में निरुद्ध है.

अभी संजय मिश्रा, राजू मिश्रा सहित तीन आरोपी भूमिगत है. उनके भी जल्द हाजिर होने की खबर है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE