सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय कस्बे में घर में घुस कर छेड़खानी के आरोप में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार कस्बा निवासी एक युवक उसे घर में अकेले पाकर छेड़छाड़ करने लगा. युवती द्वारा शोरगुल करने पर मारने-पीटने लगा. शोरगुल करने पर युवती के घर के अगल-बगल के लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने मौके पर ही आरोपी इश्तियाक पुत्र एजाज निवासी मोहल्ला डोमनपुरा को पकड़ लिया तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा संख्या 219 /17 धारा 354, 452, 323, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया.