तूल पकड़ रही प्रधान द्वारा एकाउंटेंट को दी गयी धमकी

​रेवती (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड के आसमान ठोठा ग्रामसभा के ग्राम प्रधान राजेश पाण्डेय द्वारा बुधवार की सायं विकास खण्ड कार्यालय पर तैनात एकाउंटेंट विनोद कुमार रश्मि से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लेखा सहायक रश्मि द्वारा इस मामले में स्थानीय थाना में ग्राम प्रधान के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग एवं जान से मारने की धमकी का प्रार्थना पत्र दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रश्मि ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम करीब 5.20 बजे आसमान ठोठा के ग्राम प्रधान कंप्यूटर कक्ष में आए और आते ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग एवं जान से मारने की धमकी देने लगे. यही नहीं उन्होंने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया तथा पत्रावलियों की एक फाइल को फाड़ दिया. इस दौरान उनके साथ पपुली मिश्रा एवं एक अन्य विकलांग व्यक्ति था. जो प्रधान के हां में हां मिलाते हुए जान से मारने की धमकी दिए. रश्मी ने बताया कि मेरे पास उक्त घटना की एक संक्षिप्त ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है. जांच के समय ऑडियो की रिकॉर्डिंग की सीडी प्रार्थी द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी. उधर ग्राम प्रधान राजेश पाण्डेय का कहना है कि मनरेगा मजदूरों के बकाया भुगतान की सूची निकालने के लिए  विनोद कुमार से कहा जिस पर उन्होने सूची देने से मना कर दिया तथा यही नही उन्होने मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बाहर जाने के लिए कहा. इस बात को लेकर लेकर कहा सुनी हुई थी. धमकी देने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप बेबुनियाद है. उधर गुरूवार को विकास खण्ड अधिकारी स्थानीय थाने पहुंच  लिखित आवेदन कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए लेखा सहायक की तहरीर पर आवश्यक कार्यावाही करने का अनुरोध किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE