आक्रोश: एक साल में हुए दर्जन भर चोरियों में एक का भी खुलासा नही कर पाई पुलिस
मझौवां(बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के दिघार बाजार में बुधवार की रात चोरों ने चार दुकानों से हजारों रुपए नगदी समेत अन्य चीजों पर हाथ साफ किया. इस घटना से बाजार में दहशत व्याप्त है. सुबह जब दुकानदारों को इसकी जानकारी हुई तो दुकान देख उनके होश उड़ गए. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने पुलिस की गस्ती पर सवालिया निशान लगाते हुए पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है. इस इलाके में एक साल के अन्दर हुई दर्जन भर चोरियों में पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है. हमेशा की तरह इस बार भी सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस मौके का मुवायना कर जांच में जुट गईं है.
रेवती थाना क्षेत्र के दिघार बाजार में बुधवार की देर रात में रामबिलास कानू, गणेश गुप्ता की जनरल किराना की दुकान का ताला तोड़ नगदी समेत हजारों रुपए के किराना के सामानों पर हाथ साफ कर कर दिया. इतने से चोरो का मन नहीं भरा तो बगल में चंद्रशेखर कानू की मिठाई की दुकान का शटर तोड़ मिठाई खाने खाने और चुराने के साथ हजारों रुपए नगदी पर हाथ साफ किया. वहीं मोबाइल सेट व स्टेशनरी की दुकान किये अक्षवर पांडेय की दुकान का भी ताला तोड़ मोबाइल सेट और हजारों रुपए नगदी पर हाथ साफ कर गये. एक साथ चार दुकानों के ताले टूटने से दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है. चारों के इस आतंक से क्षेत्र के सभी लोग भयभीत है.